ककराला-बारात में हुए बवाल के चलते तीन महिलाओं से लूट जेबर, तहरीर दी

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूँ

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह

अलापुर।बीती रात ककराला में बरात चढ़ते समय बवाल हो गया। घटना से जुड़ी तीन महिलाओं ने आरोपियों पर जेबर लूटने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जब काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुँची तो समेठको ने आँवला सांसद को फोन पर मामले की जानकारी दी। सांसद ने एसएसपी की मामले से अवगत कराया इसके बाद एसएसपी ने पुलिस की मौके पर भेजा। घटना की तहरीर शनिवार को पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते चलें कि ककराला के वार्ड सात निबासी राकेश कश्यप की लड़की की शादी थी। राकेश के भाई होरीलाल कश्यप भाजपा से ताल्लुक रखते हैं। बीती देर रात बारात चढ़ रही थी इसी बीच किसी ने पत्थर फेंक दिया।लोगों ने पत्थर फेंकने का आरोप कस्बे के तीन लोंगो पर लगाए इसके बाद विवाद हो गया। आरोप है कि जिन लोगो ने पत्थर फेंके थे वही लोग उनके पक्ष की तीन महिलाओं से कुंडल और जंजीर लूट कर भाग गए हैं। घटना रात बारह बजे के समय की बतायी जा रही है। मामले सूचना के बाद काफी देर तक पुलिस जब मौके पर नही पहुँच सकी तो आँवला से भाजपा के सांसद धर्मेंद्र कश्यप को उनके किसी समर्थक ने फोन पर जानकारी दी। इसके बाद संसद ने रात में ही एसएसपी बदायूं को मामले की जानकारी देते हुए नाराजगी जताई कि सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुँची। इसके बाद एसएसपी ने अलापुर पुलिस को मौके पर भेजकर कार्यबाही की बात कही। एसएचओ के जी शर्मा ने बताया कि लूट जैसी कोई बात नहीं है, एक पत्थर किसी ने मार दिया था जिसके लेकर मामूली विवाद हो गया था। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है मामले की जांच की जा रही है, जो भी सही होगा उसी आधार पर कार्यबाही की जाएगी।