ओपन आइज फाउंडेशन एवं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा मिलकर मनाया महिला दिवस

Spread the love

SPOT LIGHT 24

Chandigarh

9 march

आज ओपन आइज फाउंडेशन एवं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की महिलाओं द्वारा महिला दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट ट्राइसिटी की सुषमा शर्मा एवं मीनू सिंह ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सेनेटरी पैड और मिठाइयां बांटी गई। तथा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस की टीम की तरफ से परमजीत ने कहा इस तरह के प्रोग्राम करवा कर वह महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। इस के अलावा इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता समाजसेवी अस्तिंदर कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि इस पुरे संसार को रचने वाली यह वो महिला है जो करने पर आये तो हवा में जहाज की उड़ान भर दे अगर क्रोध में आए तो मां काली का रूप धर कर दुष्टों का विनाश भी कर देने वाली यह नारी ही शक्ति है। और यही नारी पुरुष का जीवन खुशियों से भरने वाली है। यही किसी की बहन, किसी की बेटी, किसी की मां, किसी की गृहणी यह केवल एक औरत ही है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट ट्राइसिटी व अन्य समाज सेवी डिंपल सब्बरवाल व टीम के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।