ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज प्रधान प्रीतकमल सैनी वतन वापसी के बाद मोहाली मेयर से की विशेष मुलाकात

Spread the love

मोहाली ( SPOT LIGHT 24) ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के कौमी प्रधान प्रीत कमल सिंह सैनी अपनी विदेशी यात्रा के बाद वतन वापस आ चुके हैं और अपनी संस्था के द्वारा एक बार फिर शहर में सक्र्रिय हो चुके हैं । इस बात का खुलासा कौमी प्रधान प्रीतकमल सिंह सैनी ने वतन वापसी के बाद मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू से विशेष तौर पर मुलाकात की और सैनी समाज के बेहतरी के लिए किए जाने वाले कार्यो पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की । इस दौरान मीडिया के अपने विचार सांझे करते हुए प्रधान प्रीत कमल ने बताया िक वह अपनी संस्था के जरिए कनाडा में सैनी विरादरी के लोगों से मुलाकात की और उसकी समस्याओं और जरूरतों को जाना । उन्होंने बताया कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए वतन वापसी के बाद मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू से मुलाकात की गई । उन्होंने बताया कि सैक्टर-78 में पिछले कुछ दिनों से लो प्रेशर पेयजल सप्लाई की जा रही है जिसके चलते स्थानीय लोगों को उनकी जरूरतों मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने कहा कि सैनी समाज के साथ-साथ अन्य समाज के उन जरूरतमंद लोगों , युवाओं और युवतियों के लिए उनकी संस्था हमेंशा हर तरह की मदद के लिए आगे रहती है और बहुत जल्द ही एक रूपरेखा तैयार करके संस्था की ओर से समाज सेवा के कार्य किए जाएगंे । प्रधान प्रीतकमल सिंह सैनी ने बताया कि मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू ने उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुना और समझा है और उन्होंने उनको भरोसा भी दिलाया है िक वह सैनी समाज के बेहतरी के लिए प्रीत कमल सिंह सैनी और संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ हर तरह से साथ खडे हैं ।