SPOT LIGHT 24
सीतापुर
रिपोर्ट -अरुण कुमार
एसएस एग्रीकल्चर बालू मंडी सीतापुर की मनमानी के चलते हो रहा यातायात बाधित आपको बताते चलें बालू मंडी सीतापुर स्थित एसएस एग्रीकल्चर के मालिक अपने बिक्री हेतु कृषि यंत्रों को रोड के किनारे इकट्ठे रखते हैं जिससे सीतापुर बालू मंडी टेंपो स्टैंड पर भीड़भाड़ अधिक है जिससे टेंपो चालक अपने टेंपो आधी रोड से ज्यादा पर खड़ा करते हैं और इस कारण हो रहा यातायात बाधित जब एग्रीकल्चर के मालिक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम अपने सामान को रोड के किनारे लगाएंगे कोई कुछ भी करें जिससे परेशान टेंपो चालक अपने साधनों को रोड पर खड़ा करते हैं और एसएस एग्रीकल्चर के मालिक टेंपो की हवा और पहिए को पंचर भी कर देते हैं इस मामले पर सीतापुर की आई से बात की गई तो उन्होंने यह आश्वासन दिया कि सीतापुर कोतवाली का सहारा लेकर एसएस एग्रीकल्चर के सामान को हटाया जाएगा और यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया जाएगा