एसएसपी बदायूँ के निर्देशन व जनपद के पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के सहयोग से “नो हेलमेट, नो पेट्रोल ” अभियान चला

Spread the love

SPOT LIGHT 24
बदायूं

 


आज दिनाक 01.01.2019 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ श्री अशोक कुमार महोदय के निर्देशन में पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के सहयोग से “नो हेलमेट, नो पेट्रोल ” के अन्तर्गत चैकिंग अभियान चलाया गया । महोदय जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी पेट्रोल पम्प के आस-पास चैकिंग करे तथा दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाये जिससे अधिक से अधिक लोगों द्वारा हेलमेट का प्रयोग किया जाये । इस अभियान के दौरान जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया तथा सभी पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के हार्डिंग लगवाये गये है । जनपद में इस अभियान का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है तथा दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग बढ़ रहा है । आज अभियान के दौरान कुछ लोगों को बिना हेलमेट के पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा पेट्रोल न देने पर सीयूजी नम्बरों पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी । जिसके संबंध में शिकायतकर्ता को समझाया गया कि यातायात नियमों के अन्तर्गत दो पहिया वाहनों को हेलमेट पहन कर ही चलाना है जिसमें आप की सुरक्षा है ।आपकी सुरक्षा हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है यातायात नियमों का पालन किजीये तथा दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करे । आपका जीवन अनमोल है ।