एन0सी0सी0 डे पर यूपी बटालियान द्वारा निकाली गयी रैली

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

एनसीसी कैडेट्स ने दिया एनसीसी ध्वज को गार्ड आॅफ आर्नर

कानपुर नगर, एनसीसी डे पर शनिवार को 54 यूपी बटाििलयान एनसीसी सिविल लाइन्स में डीएवी कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी ध्वज को गार्ड आफ आर्नर दिया, परेज्ञ का कमांड सीनियर अण्डर अफसर मृत्युजंय सिंह ने किया तथा जन जागरण से सम्बन्धित विभिनन विषयों स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, रन फार यूनिटी, नो-पालिथीन, यातायात जागरूकता पर संकल्प लिया गया।
इसके उपरानत 150 एनसीसी कैडैट्स ने वी कैन- वी विल रैली निकाली जिसे मेजर आनन्द मिश्रा तथा प्रो0 अमित कुमार श्रीवास्त प्रचार्य डीएवी कालेज ने रही झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार्य अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा यह विचार स्वतः स्फूर्ति प्रदान करेगा और समाज का प्रत्येक नागरिक इस अभियान को अपना मानकर जुडेगा। कार्यक्रम का संचालन कै0 सुमीत अवस्ािी ने किया तथा प्रो0 रजत कुमार, प्रो0 अवधेश सिंह, प्रो0 पुष्कर पाझउेय, मनोज श्रीवास्तव, प्रो0 राम प्रकाश, सूबेदार डीपी सिंह, सीएचएम हेमबहादुर, ओम बहादुर, यूके झा, राम नरेश, रोहित यादव, देवेन्द्र, अनुराग यादव, नामेज वर्मा आदि उपस्थित रहे। रैली बटालियन से प्रारमभ होकर स्टाक एक्सचंज, एमजी चैराहा, परेड, बडा चैराहा, फूलगाब गांधी प्रतिमा, कम्पनी बाग पुलिस लाइन होते हुए डीएवी कालेज में समापत हुई।