एटा- ईंधन के बिना चलने वाली कार बनाने में जुटे दो भाई

Spread the love

SPOT LIGHT 24

एटा

रिपोर्ट-मोहसिन रशीद

 

प्रतिभा किसी जगह की मोहताज नहीं होती। यह कर दिखाया है जनपद एटा के एक गांव में रहने वाले दो भाइयों ने। 19 साल की उम्र में दोनों भाइयों ने मिलकर एक स्पोर्ट्स कार बनाई है । जिसकी कीमत काफी कम बताई जा रही है। इस कार को बनाने के दौरान चेचिस से लेकर इंजन तक का काम दोनों भाइयों ने अपने हाथों से किया है । इतना ही नहीं स्पोर्ट्स कार की डिजाइन भी उन्होंने खुद बनाई है । दोनों भाइयों का सपना है कि आने वाले समय में ड्राइवर लेस एंड फ्यूल लेस कार का निर्माण करे। जिससे लोगों को डीजल व पेट्रोल के बढ़ते हुए दामों की चिंता से निजात मिल सके । फिलहाल दोनों भाइयों ने इस तरह की कार बनाने की तकनीक पर काम शुरू कर दिया है।


वीओ- एटा के बिजोरी गांव के दो भाइयों कौशल और सुमित ने महज 19 साल की उम्र में एक स्पोर्ट्स कार बनाई है । जल्द ही कम कीमत की यह स्पोर्ट्स कार सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। कौशल की माने तो मौजूदा समय में स्पोर्ट्स कार की कीमत काफी ज्यादा है। जिसकी वजह से स्पोर्ट्स कार का सपना देखने वाले युवाओं के पहुंच के बाहर की बात है। उन्होंने जो कार बनाई है ,वह 800cc इंजन की गाड़ी है । अभी इस पर काम चल रहा है । काम पूरा होते ही यह युवाओं की पहुंच में आ सकती है। तैयार होने के बाद इस गाड़ी की कीमत लगभग 40 लाख के आसपास बताई जा रही । कौशल ने बताया कि वह दोनों भाई मिलकर एक ऐसी कार बनाना चाहते हैं ,जो बिना डीजल व पेट्रोल के चल सके । इतना ही नहीं उसमें ड्राइवर की भी जरूरत ना हो । उन्होंने बताया कि इस पर उन्होंने तकनीकी जानकारियां इकट्ठा कर काम शुरू कर दिया है । कुछ प्रयोग बाकी हैं जिसको वह जल्द ही पूरा कर लेंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा तो वह है ड्राइवर लेस एंड फ्यूल लेस कार बनाने में कामयाब हो जाएंगे । दोनों भाइयों कौशल और सुमित ने अभी इंटर की परीक्षा पास की है । इसके अलावा इन्होंने राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान प्रदर्शनी में इनाम भी जीता है।