एक पौधा, शहीद विक्रम बत्रा के नाम” का शुभारंभ राज भवन, चंडीगढ़ में पौधा लगाकर किया।

Spread the love
  • Chandigarh (SPOT LIGHT 24)  7जुलाई2025 को, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के 26वें शहीदी दिवस के अवसर पर, पंजाब के महामहिम राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया जी ने वर्ल्ड हिमाचली आर्गेनाइजेशन द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक मुहिम “एक पौधा, शहीद विक्रम बत्रा के नाम” का शुभारंभ राज भवन, चंडीगढ़ में पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता श्री जी.एल. बत्रा ,वर्ल्ड हिमाचली आर्गेनाइजेशनचेयरपर्सन आशा जसवाल, अध्यक्ष अमित राणा, वाइसचैयरमेन रविंद्र पठानिया, महासचिव संजय राजपूत, मिनाक्षी ठाकुर,राकेश शर्मा, सुरेश राणा, राजीव ठाकुर राजपाल डोगर, मोहिंदर निराला, नीलम ठाकुर,संजीव ग्रोवर,दीपक शर्मा, जनक राणा, विरेंद्र गुलेरिया,के.सी. मलकानिया, अश्विन जौहर,बी.एन. शर्मागजिंदर शर्मा, अंकज डडवाल।वर्ल्ड हिमाचली आर्गेनाइजेशन के अन्य प्रमुख सदस्यों सहित विभिन्न सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी मानवता फाउंडेशन (पंजिकृत), हिमाचली महासभा सेक्टर 56, हिमाचली एकता मंच , जन कल्याण सेवा सोसाइटी एंव हिमाचल वेलफेयर सोसाइटी आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

महामहिम राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर अदम्य साहस और देशभक्ति का उदाहरण पेश किया। उनकी शहादत हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी। ‘एक पौधा, शहीद विक्रम बत्रा के नाम’ मुहिम न केवल उनकी स्मृति को जीवित रखेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी रेखांकित करती है। मैं वर्ल्ड हिमाचली आर्गेनाइजेशन और अन्य सहयोगी संस्थाओं को इस नेक पहल के लिए बधाई देता हूँ और सभी से इस मुहिम में सहभागिता करने का आह्वान करता हूँ।वर्ल्ड हिमाचली आर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन आशा जसवाल ने बताया कि यह मुहिम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है। उनके बलिदान को याद करते हुए हम पर्यावरण संरक्षण के लिए एक छोटा सा कदम उठा रहे हैं, जो हमारे समाज और देश के लिए दीर्घकालिक लाभकारी होगा। हम अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इस मुहिम को और प्रभावी बनाएंगे। मैं सभी से इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने और अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करती हूँ।वर्ल्ड हिमाचली आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अमित राणा ने कहा कि शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और पूरे देश के गौरव हैं। उनकी वीरता और ‘ये दिल मांगे मोर’ का उद्घोष आज भी हर भारतीय के दिल में जोश भर देता है। हमारी यह मुहिम उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास है। विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से हम इस पहल को और व्यापक बनाएंगे ताकि प्रत्येक पौधा शहीद विक्रम बत्रा की वीरता का प्रतीक बने।शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता श्री जी.एल. बत्रा का ने कहा कि मेरे बेटे विक्रम ने देश के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी स्मृति को इस तरह जीवित रखने के लिए मैं वर्ल्ड हिमाचली आर्गेनाइजेशन, अन्य सहयोगी संस्थाओं और महामहिम राज्यपाल जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह मुहिम न केवल विक्रम की शहादत को सम्मान देती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य को भी बढ़ावा देती है। मुझे गर्व है कि मेरे बेटे का नाम इस पुनीत कार्य से जुड़ा है।इस अवसर पर राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को याद किया गया। वर्ल्ड हिमाचली आर्गेनाइजेशन और अन्य सहयोगी संस्थाओं ने इस मुहिम को व्यापक स्तर पर ले जाने और समाज के सभी वर्गों को इसमें शामिल करने का संकल्प लिया।