SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
बदायूं।लम्बे समय से चोरी छिपे मवेशियों का बध करने का धंधा नगर में चल रहा था। जिसका पुलिस ने रविवार को छापेमारी करके मौके से एक कुन्तल मांस और एक तस्कर को पकड़ लिया। जबकि मौके का फायदा उठाकर उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चलें कि नगर में काफी समय से चोरी छिपे मवेसी कटे जाने का धंधा चल रहा था। काटे गए मांस को खुलेआम दुकानों पर बेंचा जाता था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोहल्ला खेड़ा स्थित एक घर मे चोरी छिपे पड्डा काटे जाने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर दरोगा राजीव राठी, पंकज कुमार, पुष्पेंद्र राणा और रामसिंह के साथ एक घर पर दबिश दी। दविश के दौरान घर के अंदर कटा हुआ एक कुन्तल मांस, खाल, काटने के औजार आदि सामान पुलिस को मिला। मौके से इस्तयाक पुत्र सल्लन निबासी बार्ड 12 को पकड़ लिया गया। जबकि उसके साथी मुजीब और हबीब मौके से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।