SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, कुंभकरण जाग गया और रावण मर गया लेकिन राज्यसेतु निगम का न तो कुंभकरण ही जागा और न ही उसका रावण मरा। यह बात चन्दन राय गर्ग ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कही।
उन्होने कहा कि सेतुनिगम को न ही शासन का डर है और न ही आम जनमानस की चिंता और न ही देश के भविष्य की। हजारो नौनिकाहलों की जो टूटी फूटी, खराब, धूलगर्दा भरी सडक से रोज झाडीबाबा निर्माणाधीन पुल से बच्चों को गुजरना पड रहा है। एक साल से ज्यादा समय , बीच में तीन बार पत्र देना, पिछले 25 दिन पहले भी ज्ञापन देकर निवेदन किया गया, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा स्वयं मौका मुआयना करना और सख्त निर्देश देने पर भी विभागीय अधिकारियों पर कोई प्रभाव नही पडा। कहा राज्य सेतु निगम के अधिकारियों को तत्काल तलब करे और उनपर सख्त कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर झाडी बाबा पुल की सर्विस लेन को बनाने का आदेश दे। ज्ञापन देने में बृजेश गौड, ऋशि तिवारी, दिनेश वर्मा, रवि दुबे, बृज मोहन गौड, विकास मेेहरोत्रा, इमरान, सुरेन्द्र गुप्ता, हरिओम, बादल आदि मौजूद रहे।