SPOT LIGHT 24
बदायूँः
02 जनवरी।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत उसहैत में कान्हा पशु आश्रय योजना के अर्न्तगत पशुशाला की जमीन का निस्तारण कर लेखपाल को निर्देश दिए कि जमीन पर गंदगी करने दें। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि कान्हा पशु आश्रय के निर्माण का कार्य तत्काल युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दें। डीएम ने एसडीएम दातागंज को निर्देश दिए कि राजस्व टीम गठित कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से भूमि पर से अवैध कब्जेदारो से तत्काल कब्जा हटवाएं।

डीएम ने एसएचओ उसहैत को निर्देश दिए कि तत्काल रास्ते में खूंटा गाड़ कर जानवर बांधने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सड़क, फुटपात, नाली, नाले एवं खड़ंजे आदि सरकारी स्थानों पर जानवर बांधे जाते हैं तो ऐसे लोगों को तत्काल मना किया जाए। शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ कर काजी हाउस में बंद किया जाए। जो भी व्यक्ति अपना पशु छुड़ाने आए उससे 200 रुपए पकड़वाने के तथा 150 रुपए प्रतिदिन प्रति जानवर के खाने-पीने आदि व्यवस्था के लिए वसूल किए जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा उप जिला अधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह, उसहैत की नगर पंचायत अध्यक्षा सैनरा वैश्य एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अरुण कुमार जादौन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।