SPOT LIGHT 24
बदायूं
13 Dec
बदायूं । जिले में बीती रात दिल को झंकझहोर देने बाली घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। कच्चे घर मे सो रहे पिता पुत्र के ऊपर रात में किसी समय दीवार गिर गिर गई। जिससे चलते मलवे में दबकर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह होने पर पड़ोसियों को हुई तो मातम छा गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पिता पुत्र के शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना से हर कोई स्तम्भ है।
दिल दहला देने बाली घटना जिले के उसावां कस्बे में बीती रात हुई।बताते चलें कि कस्बे के बार्ड छः में राजेश शर्मा(40) और इनका बेटा रितिक(15) अपने घर की बनी कच्ची दीवार पर तिरपाल डालकर रह रहे थे। राजेश मेहनत मजदूरी करके पेट पलता था।
परिजनों ने बताया कि राजेश की पत्नी पिंकी की आज से करीब 12 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है, बेटी रुचि की शादी जो चुकी है वह अपनी ससुराल में रहती है। घर मे पिता पुत्र ही रहते थे। रोज की तरह दोनों खाना खाने के बाद तिरपाल के नीचे सो गए। रात में किसी समय अचानक दीवार ढह गई। जिसके चलते मलबे में दबकर पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे जानकारी सुबह को हुई तो सभी का दिल दहल गया।मामले की सूचना पर पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
———-
तिरपाल डालकर रह रहा परिवार, प्रशासन को नही दिख,
परिजनों ने बताया कि राजेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कमरा बनवाने के लिए आवेदन भी काफी समय पहले किया था लेकिन अभी तक उन्हें यह सुविधा नहीं मिल सकी।जानकारों की माने तो राजेश के पास इतना पैसा नही था कि वह आबास स्वीकृत करने बालो को खुश कर सकता। पैसों का अभाव में उसे आबास नही मिला और गरीबी ने उसकी जान ले ली। जितना गरीबी मौत के लिए जिम्मेदार है उससे कम जिले का प्रशासन भी नहीं है।