उन्नाव- 10 साल से फरार दस हजार के इनामी को पुलिस ने नाजायज असलाहों सहित पकडा

Spread the love

SPOT LIGHT 24

रिपोर्ट , ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,

उन्नाव । अजगैन थाना प्रभारी निरीक्षक हमराही पुलिस टीम के साथ मिलकर एक साल से फरार चल रहे दस दस हजार रुपये के ईनामी दो शातिर अपराधियों को मय नाजायज असलहो के साथ गिरफ्तार करके भेजा जेल।

अजगैन थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया क्षेत्र के पुत्तूखेडा़ गांव निवासी संजय सिंह व दिनेश सिंह पुत्रगण नन्हा सिंह को थाना पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर व तीन अदत जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है ।इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक साल से ये दोनों धारा 60 आबकारी अधिनियम व 53 कापीराइट एक्ट 420 /467 /468/471 आईपीसी की धारा में थाना अजगैन मे दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी पर दस दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।दोनों को 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है।