SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव । जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भली-भांति किया गया। प्रशिक्षण के दौरान वित्त लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, राम लखन यादव ने प्रत्येक टीम को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों के बारे में जानकारी दी।
सहायक व्यय प्रेक्षक (ए0ई0ओ0) टीम को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों के बारे में बताते हुए अवगत कराया गया कि सहायक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति डी0ई0ओ0 द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना की तारीख के दिन प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में की जाएगी। ए0ई0ओ0 का कार्य सभी टीमों, नोडल ऑफीसर्स और व्यय प्रेक्षक के साथ समन्वय बनाना है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना के दिन से ही ए0ई0ओ0 अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में तैनात कर दिया जाएंगे और व्यय प्रेक्षक की अनुमति के बिना निर्वाचन क्षेत्र से नहीं जाएंगे। ए0ई0ओ0 वीडियो सीडी की रिपोर्ट भी देखेगे। एवं प्रत्येक अभ्यर्थी से संबंधित रिपोर्ट एवं शिकायतों को पढेंगे एवं ‘‘छाया प्रेक्षण रजिस्टर’’ और अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का अध्ययन करेंगे।
बताया कि भ्रष्ट आचरण की शिकायत होने पर ए0ई0ओ0 तुरंत शीघ्र कार्यवाही के लिए फ्लाइंग स्क्वायड को सूचना प्रेषित करेंगे। साथ ही व्यय प्रेक्षक को भी सूचित करेंगे। यदि ए0ई0ओ0 की सूचना पर एफ0एस0टी0 कार्य नहीं करता है अथवा कार्यवाही करने में देरी करता है तो इसकी सूचना व्यय प्रेक्षक को ए0ई0ओ0 उपलब्ध कराएंगे तथा ए0ई0ओ0 जिला स्तरीय एम0सी0एम0सी0 (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी) के साथ समन्वय करेंगे और उसके कार्य संचालन के विषय में व्यय प्रेक्षक को रिपोर्ट देंगे।
जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि किसी पब्लिक रैली/जुलूस/घटना की वीडियो ग्राफर की अनुपलब्धता के कारण न होने पर ए0ई0ओ0 उसका उल्लेख छाया प्रेषण रजिस्टर में भी करेंगे। वीडियो निगरानी टीम के कार्य एवं उत्तरदायित्व के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि ए0ई0ओ0 अपने निर्वाचन क्षेत्र में संवेदन आयोजनो एवं बड़ी रैलियों का वीडियो फोटो ग्राफी का व्यक्तिगत रूप से परिवेक्षण करेंगे। एक दिन में एक से अधिक जुलूस/रैलियों का आयोजन होने पर एक से अधिक वी0एस0टी0 तैनात की जायेगी। वी0एस0टी0 सभी घटनाओं और साक्ष्यों को कवर करेगी और उसको (डॉक्युमेंट) को सुरक्षित रखेगी। उन्होंने बताया कि वाहनों/घटनाओं/ पोस्टरों/ कटआउट आदि का इस तरह से वीडियो बनाया जाएगा कि उसमें प्रत्येक वाहन, उसका मेक और रजिस्ट्रेशन नंबर, फर्नीचर, रोस्ट्रम का आकार, बैनर पोस्टर/कटआउट इत्यादि के साक्ष्य स्पष्ट दिखाई देगे और उस पर हुए व्यय की गणना की जा सके।
घटना की शूटिंग के दौरान वीडियो टीम को घटना में प्रयोग किए गए वाहनों/कुर्सियों/फर्नीचर/लाईट/लाउडस्पीकर आदि के अनुमानित संख्या और प्रकार कार्यक्रम में प्रयुक्त रोस्क्रम/ बैनर/ पोस्टर/ कटआउट इत्यादि के अनुमानित आकार का विवरण स्वर माध्यम (वाॅयस मोड) से भी रिकॉर्ड करना होगा।
वीडिया अवलोकन टीम (वी0वी0टी0) के कार्यों के बारे में बताते हुए अवगत कराया गया कि वी0एस0टी0 द्वारा ली गई वीडियो रिकॉर्डिंग में से वी0वी0टी0 इन हाउस सी0डी0 तैयार करेंगे। वीडियो रिकॉर्डिंग किसी भी बाहरी एजेंसी को संपादन अथवा अन्य प्रयोजनार्थ नहीं सौंपी जाएगी ताकि हेर फेर से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि व्यय से संबंधित रिपोर्ट में टीम सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर, उसका मेक, मंच का आकार, कुर्सियों/ सोफों की संख्या, पोस्टर-बैनर, उद्धरण का आकार, कटआउट की संख्या और वीडियो में की गई व्यय की अन्य सभी मदों को डालेंगे। वी0वी0टी0 एम0सी0सी0 से संबंधित रिपोर्ट/ अवलोकन को सामान्य प्रेक्षक /आर0ओ0को प्रस्तुत करेगी। उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्क्वाॅयड) एवं स्थैतिक निगरानी टीम (एस0एस0टी0) के कार्य एवं उत्तरदायित्वों के बारे में चर्चा करते हुये पुलिस अधीक्षक श्री माधव प्रसाद वर्मा ने बताया कि नगदी का अवैध आदान-प्रदान या शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं जो मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हों उनका पता लगाएंगे। उड़न दस्ता टीम को नगदी या सामान इत्यादि की जब्ती के लिए पूरी तरह समर्पित एक वाहन, मोबाइल फोन, एक वीडियो कैमरा और अपेक्षित पंचनामा दस्तावेज दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि एस0एस0टी0 एक चेक पोस्ट बनाएंगे और अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाए जाने वाले नगदी, अवैध शराब को संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी एवं समस्त प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी की जा सकेगी। लेखाकरण टीम (ए0टी0) टीम को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों के बारे में अवगत कराया गया कि ए0टी0 प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/ खंड के प्रत्येक अभ्यर्थी के ‘छाया प्रेक्षण रजिस्टर’ और साक्ष्य फोल्डर के रखरखाव करने में ए0ई0ओ0 के मार्गदर्शन में कार्य करेगी और जैसा कि उन्हें रिपोर्ट किया गया है वैसे ही व्यय की मदों की प्रविष्टि करेंगे और प्रत्येक मद के सम्मुख अधिसूचित दर लिखेंगे और प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए मदों पर कुल व्यय की गणना करेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।