उन्नाव को प्रदूषण मुक्त बनाने को जिलाधिकारी ने की बैठक

Spread the love

SPOT LIGHT 24

उन्नाव

रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह,

उन्नाव । जनपद के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में उन्नाव को प्रदूषण मुक्त कराए जाने के सम्बंध में राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली द्वारा जनवरी 2019 में दिए गए निर्देशों के क्रम में बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद उन्नाव को प्रदूषण मुक्त कराने के उद्देश्य से जो समिति का गठन किया गया है उसको प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि दही चौकी के आस-पास आने वाली दुर्गन्ध के कारणों एवं उसको रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाए जायें। भूगर्भ जल की गुणवत्ता के सम्बन्ध में एवं कृषि कार्य में अत्यधिक कीटनाशकों के प्रयोग तथा उद्योगों द्वारा रिवर्स बोरिंग के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिस पर बताया गया कि रिवर्स बोरिंग भूगर्भ जल गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा भूगर्भ जल में फ्लोराइड के सम्बन्ध में जल निगम को आख्या, एक्शन टेकन रिपोर्ट एवं भविष्य में निराकरण के कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। वायु गुणवत्ता को जानने एवं शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक डिस्प्ले बोर्ड स्थापित कर शहर की परिवेशीय वायु गुणवत्ता को जन सामान्य हेतु प्रदर्शित कराने हेतु निर्देशित किया।

अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका प्रदूषण नियन्त्रण एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उन्नाव शहर के अनेक स्थलों पर इधर-उधर फैले हुये कूड़ा कचरा को व्यवस्थित करायें ताकि बीमारियों के फैलने की संभावना कम हो। जो भी कूड़ा कचरा फैलाए उनके विरूद्ध अर्थ दण्ड तथा जुर्माना लगाया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, जल निगम विकास प्राधिकरण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।