SPOT LIGHT 24
सीतापुर
इलाहाबाद बैंक के बैंक मित्र ने 50 लाख से अधिक रूपये हड़प किया है सीतापुर में बैंक कर्मचारियों का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है बैंको के कर्मचारियों की लापरवाही से जनता का विश्वास उठता जा रहा है क्योंकि बैंक प्रबंधके ने इन्हें क्षमता से अधिक छूट दे रखी है आपको बताते चलें कि यू पी के सीतापुर मछरेहटा क्षेत्र के रालामाउ की इलाहाबाद बैंक की शाखा का मामला जहाँ बैंक मित्र ने लाभार्थियों के खाते से लगभग 50 लाख रुपयों के हड़पने का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार अंकित सिंह निवासी मछरेहटा के जो इलाहाबाद बैंक शाखा रालामऊ के बैंक मित्र हैं
इलाहाबाद बैंक शाखा रालामऊ के बैंक मित्र के तौर पर केंद्र संचालित करते हैं जिनका विवरण अधोलिखित है लाभार्थियों के खाते से काफी धनराशि अंकित सिंह बैंक शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मचारीयों ने धोखाधड़ी करके लाभार्थियों के पास बुक में फर्जी एंट्री करके हड़प लिया है वहीं लाभार्थियों की मानें तो खाताधारक पैसा जमा करने के लिए आए तो पैसा तो रख लिया और पैसा खाते में ना डालकर पासबुक पर ही एंट्री करके दे दिया इसकी जानकारी लाभार्थियों को तब हुई जब अपने खाते का स्टेटमेंट चेक करने आए ऐसे में बात करने पर अंकित सिंह बैंक मित्र केंद्र बंद करके मौके से फरार हो गया वही खाताधारकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई ऐसे में पुलिस द्वारा खाताधारकों बैंक मित्र के खिलाफ जांच कर सख्त कार्यवाही करने का अस्वासन दिया गया है