Chandigarh 3June
इंडियन केमिकल काउंसिल द्वारा सस्टेनेबिलिटी ऑफ पॉलीमर( प्लास्टिक) इंडस्ट्री विद फोकस टू परसेप्शन मैनेजमेंट ,प्लास्टि कल्चर एंड पैकेजिंग पर एक सेमिनार करवाया जाएगा 4 जून होटल माउंटव्यू सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:30 बजे तक।
इसका उद्घाटन करेंगी और सुश्री अपर्णा शर्मा ज्वाइंट सेक्रेट्री पेट्रोकेमिकल्स डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया।
शाम को 4:15 पर एक स्किट पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स द्वारा पेश की जाएगी प्लास्टिक व पर्यावरण पर जिसको कोडिनेट करेंगे पंजाब यूनिवर्सिटी के केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गौरव वर्मा।
इसमें तीन टेक्निकल सेशन होंगे सबमें अलग अलग विषयों पर पैनल डिस्कशन होगी, पहले सेशन में प्लास्टिक कैसे हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में सहायक है ,हम कैसे प्लास्टिक से फायदेमंद है इस सेशन की अध्यक्षता करेंगे डॉ मंजीत सिंह फॉर्मर वाइस चांसलर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना।
दूसरा टेक्निकल सेशन
प्लास्टिक के इस्तेमाल की जो गलत धारणाएं हैं उन पर कैसे काबू पाया जाए ताकि लोगों को जानकारी मील
इस सेशन की अध्यक्षता अपर्णा शर्मा ज्वाइंट सेक्रेट्री पेट्रोकेमिकल्स डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल भारत सरकार करेंगी ।
तीसरा सेशन
प्लास्टिक्लचर भारत के कृषि जगत में क्या बदलाव ला रहा है विषय पर होगा व इसकी अध्यक्षता करेंगे डॉ अर्जुन सैनी डायरेक्टर जनरल हॉर्टिकल्चर हरियाणा सरकार
चौथा सेशन होगा एनवायरनमेंट फ़्रेंडली पैकेजिंग व मैनेजिंग प्लास्टिक वेस्ट , जिसकी अध्यक्षता डॉ एन सी साहा ,डायरेक्टर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग करेंगे ।
पंजाब यूनिवर्सिटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गौरव वर्मा की कोऑर्डिनेशन में प्लास्टिक व पर्यावरण पर पुंजब यूनिवर्सिटी के 10 स्टूडेंट्स एक स्किट पेश करेंगे शाम 4.15 बजे ।
![]() |
|
|