SPOT LIGHT 24
हरिद्वार
रिपोर्ट -सन्नी वर्मा
आबकारी विभाग ने जिस तरह से कई दिनों से अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए हरिद्वार के विभिन्न जगहों पर दबिश डालकर अनेक सफलताएं हासिल की है
हरिद्वार के आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट की टीम ने अवैध शराब बनाने वाले माफिया की नाक में दम कर रखा है इसलिए यह अवैध शराब बनाने वाले अब हरिद्वार के शहरी इलाकों से दूर इलाकों में अपने कारोबार को चला रहे हैं
आबकारी विभाग के निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया मुखबिर ने सूचना दी कि दीनार पुर के श्मशान घाट के पास अवैध शराब बनाने वाली भट्टी चल रही है जब हम वहां गए तो हमने देखा तो भाटी चल रही है और उसमें से कल रात शराब निकली गयी है और एक व्यक्ति हमको दूसरे देख कर ही वहां से भाग गया जिसके कारण कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई
मौके पर 100 लीटर कच्ची शराब और 2500 kg लहान को पकड़ा गया जोकि शराब बनाने में प्रयोग होता है लहन को मौके पर ही नष्ट दिया
दिनारपुर पहले से ही अवैध शराब बनाने वालों का गढ़ माना जाता है