SPOT LIGHT 24
KANPUR
report –
hari om gupta
कानपुर नगर, ऑल इण्डिया एसोसिऐशन आॅफ फिजियोथेरेपिस्ट्स के 19वो वार्षिक सम्मेलन का आयोजन रविवार को मोतीझील स्ािित लाजपत भवन में किया गया, जिसका शुभारम्भ, मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले तथा विशिष्ट अतिथि वीसी कानपुर विश्वविधालय नीलिमा गुप्ता द्वारा दीप प्रजजवलित करके किया गया।
इस अवसर पर डा0 एएस प्रसाद, बलराम नरूला तथा एसके अग्रवाल के द्वारा इस दौरान दिवयांगों को निःशुल्क व्हल चेयर प्रदान की गयी। संस्था के आॅल इण्डिया प्रेसिडेन्ट डा0 आरपीएस राना, जनरल सेकेट्री डा0 जी सुधाकरन, डा0 वीके खोखर तथा आयोजिन समिति के अध्यक्ष डा0 एसडी सिंह परिजार के साथ डा0 इन्द्रजीत, डा0 भूषण, डा0 अरविन्द सिंह, डा0 वैभव, डा0 वीपी सिंह, डा0 एसपी सिंह, तथा देश्ज्ञ भर से आये फिजियोथेरेपिस्ट उपस्थित रहे।