पंचकूला, 18 मई 2025* –(SPOT LIGHT 24)एक पावन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, *एलआईसी ऑफ इंडिया* के *श्री राजीव बत्रा, श्री नवल सूद एवं टीम राजीव सूद* द्वारा *आर्ट ऑफ लिविंग* के संस्थापक *पूज्य श्री श्री रवि शंकर जी* के जन्मदिन माह के उपलक्ष्य में आज *सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 10, पंचकूला* में एक *रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया। यह इस पुण्य पहल का *13वां सतत वार्षिक आयोजन* था, जिसने असंख्य लोगों को जीवनरक्षक इस मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर को *पंचकूला सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के सहयोग* से संपन्न किया गया, जिसमें रक्तदान प्रक्रिया सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न हुई। *एलआईसी टीम के स्वयंसेवकों* ने अद्भुत उत्साह दिखाते हुए आयोजन को सफल बनाया तथा बड़ी संख्या में रक्तदान में भाग लिया।
शिविर में *107 यूनिट रक्त* एकत्रित हुआ, जो *श्री श्री रवि शंकर जी* द्वारा प्रतिपादित करुणा एवं सेवा के मूल्यों को दर्शाता है। रक्तदाताओं में *श्री शिव कुमार घनौर* विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे, जिन्होंने आज *101वीं बार* रक्तदान कर एक असाधारण उदाहरण प्रस्तुत किया। साथ ही, अनेक *प्रथम बार रक्तदाताओं* ने भी इस पहल में भाग लेकर इसके प्रभाव को विस्तार दिया। श्री राजीव बत्रा, राजीव सूद एवं नवल सूद* ने कहा, *”यह वार्षिक रक्तदान शिविर, श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा प्रेरित निस्वार्थ सेवा एवं मानवीय मूल्यों के प्रति हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है। हम सभी रक्तदाताओं, चिकित्सक टीम एवं स्वयंसेवकों के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस पहल को पुनः एक बड़ी सफलता बनाया।”* आयोजकों ने *सनातन धर्म मंदिर* के सहयोग तथा सभी प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने *सेवा* की भावना को जीवंत किया। ऐसे प्रयास सामूहिक सद्भावना की शक्ति को प्रदर्शित करते हुए एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक हैं।