आरडब्ल्यूए ने सैक्टर 38 वैस्ट मार्केट में लगवाया आर.ओ. फिटेड वाटर कूलर

Spread the love

चंडीगढ़ (SPOT LIGHT 24)सैक्टर 38 वैस्ट रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा सैक्टर 38 वैस्ट की मार्केट में आर.ओ. फिटेड वाटर कूलर लगाया गया है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि गर्मियों के मौसम में आम लोगों को ठंडा और शुद्ध पानी मिले, इसके लिए वाटर कूलर का खर्च सैक्टरवासी संजय पराशर द्वारा अपने दिवंगत पिता श्री आर.के. पराशर जी की मधुर स्मृति में वहन किया गया है।वाटर कूलर के लोकार्पण के समय फाॅस्वेक के चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिट्टू, वरिष्ठ भाजपा नेता बीरेंद्र रावत एवं भारी संख्या में सैक्टरवासी व दुकानदार उपस्थित रहे।बलजिंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि संजय पराशर के समान अन्य लोगों को भी आगे जाकर अपने सामर्थ्य के अनुसार सामाजिक कार्य करने चाहिएं। बीरेंद्र रावत ने कहा की आरडब्ल्यूए द्वारा उठाए गए इस कदम से मार्केट में आने वाले आम लोगों और दुकानदारों को बहुत सुविधा होगी। आरडब्ल्यूए के महासचिव एस.के. बस्सी ने कहा की आने वाले समय में भी वाटर कूलर की उचित देखभाल की जाएगी।