आबिद रज़ा ने प्रशासन को रामेश्वर यादव की गिरफ्तारी को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -इन्तजार हुसैन

आज पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के नेतृत्व में पूरे जिले के लगभग 500 मुसलमानों ने जिलाधिकारी व एसएसपी के नाम ज्ञापन सीओ सिटी बदायूं को सौंपा ।

आज बदायूं के लाल पल स्थित आरफीन हाल में पूर्व मंत्री आबिद रजा के नेतृत्व में पूरे जिलों से लगभग 500 मुसलमान एकत्र हुए और उन्होंने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सीओ सिटी को सौंपा जिसमें रामेश्वर यादव को 3 दिन में हर हाल में गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया कि आपके संज्ञान में लाना है कि दिनांक 1 नवंबर 2018 को रामेश्वर यादव नाम के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर मुस्लिम धर्मगुरु के पैगंबर रसूल सल्ललाहो अलैह वसल्लम व छोटे बड़े सरकार के विरोध में की गई थी। जिससे मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची । खबर सोशल मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया पर वायरल होने से मुस्लिम समाज में रामेश्वर यादव के विरुद्ध गुस्सा व्याप्त है। पूरे जनपद में जगह जगह मुस्लिम समाज रामेश्वर यादव के खिलाफ प्रदर्शन कर मुस्लिम समाज गिरफ्तारी की मांग कर रहा है ।हमारे कहने पर अब मुस्लिम समाज में संयम बना हुआ हैं

आज दिनांक03- 11- 2018 को पूर्व मंत्री आबिद रज़ा की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज की बैठक हुई । बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि रामेश्वर यादव को 3 दिन हर हाल में गिरफ्तार कर रासुका (N.s.a) लगाई जाए । अगर ऐसा नहीं होता है तो समस्त मुस्लिम समाज सड़कों पर उतर आएगा। जिसके लिए पुलिस एवं प्रशासन जिम्मेदार होंगे।

अतः कृपया प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया जाए एवं रामेश्वर यादव को हर हाल में 3 दिन में गिरफ्तार कर उस पर एनएसए की कार्यवाही कर तत्काल जेल भेजा जाए ।

ज्ञापन देने वालों में मौलाना शमीम हुसैन कादरी ,कारी अतीक उर रहमान कादरी, मौलाना असलम, हाफिज मोहम्मद नईम अख्तर, हाफिज मोहम्मद अजहर रजा, हाफिज मोहम्मद फैजान के अतिरिक्त रईसउल ,जैनुद्दीन शराफत, मुबारक अली पूर्व प्रधान ,आदिल, डॉक्टर जुनैद हाजी अशरफ ,कैसर अली प्रधान , नाजिम ,अब्बास अब्दुल राशिद, राशिद सैफि, जावेद हुसैन,निहाल उद्दीन मुशीर अहमद, शाह आलम, सगगन, दिल शेर ,मोहम्मद नबी ,मुख्तियार प्रधान ,अख्तर भाई ,जलालुद्दीन प्रधान , असलम प्रधान, अजमल खान, मंगल खान, गुड्डू फौजी शेर मोहम्मद अंसारी, इकबाल अंसारी, जीशान खान अब्दुल कादिर जिलानी ,फसाद , सभासद जहांगीर अंसारी ,छुट्टन उस्मानी, शब्बीर खां ,नबी हसन उवैस पूर्व प्रधान , सदाकत खान, मोहम्मद सलीम, दिलावर, सलीम, जावेद अंसारी ,फाजिल, मौलाना शमीम, हारून अंसारी, मुख्तार सैफी, हाफिज मोहम्मद नौशाद, जाहिद अंसारी ,अकील शेख, उमर अंसारी, हाजी कल्लन , खालिद अंसारी अजीम मियां ,जागीर चौधरी, ओवैस मियां ,अनवर हुसैन अंसारी ,अली मोहम्मद रिजवान अंसारी, मुमताज भाई पूर्व प्रधान प्रधान ,मुन्ने खां ,मेहंदी हसन ,शमशाद हुसैन इकबाल अली खान, वाहिद खान ,हाजी कासिम ,नाजिम खान ,उस्मान चौधरी ,अमीरुद्दीन अनीस सिद्दीकी, अली अलवी, सलमान अकरम, साकिब , आकिल , नजमुल, छोटू, शब्बू आदि बड़ी संख्या में मुसलमान मौजूद रहे