यह फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी
चंडीगढ़ 27 जनवरी 2020. श्री फ़िल्म्ज़ & जरनैल घुमान ने बतरा शो बिज़ और दे सी रिकार्ड्स के साथ मिलकर अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘यार अनमुल्ले रिटर्न्स’ की घोषणा की, जो कि दोस्ती और प्यार की खूबसूरत कहानी है। यह फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी।
रब्ब दा रेडियो और आटे दी चिड़ी जैसी फिल्मों के प्रसिद्ध डायरेक्टर हैरी भट्टी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। यार अनमुल्ले फिल्म में प्रभ गिल, युवराज हंस, हरीश वर्मा, नवप्रीत बंगा, निकित ढिल्लों और जसलीन सलैच के साथ मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे। यार अनमुल्ले रिटर्न्स दोस्ती और प्यार की कहानी है जिसमे संगीत और कॉमेडी का बहुत ही मज़ेदार तड़का लगाया गया है।
इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है अमनदीप सिहाग, अदम्य सिंह, अमनदीप सिंह, मिथु झाझरा, डा. वरुण मालिक, पंकज ढाका ने। राज सूरी इस फिल्म के सह-प्रोडूसर हैं। इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोडूसर हैं इंदरजीत गिल। इस फिल्म की कहानी गुरजिंद मान ने लिखी है। यार अनमुल्ले रिटर्न्स का संगीत स्पीड रिकार्ड्स के लेबल से रिलीज़ होगा।
फिल्म के डायरेक्टर हैरी भट्टी ने कहा, “हम सब यार अनमुल्ले का लोगों और इंडस्ट्री पर प्रभाव से अच्छी तरह से परचित हैं। इसी लिए इसके सीक्वल पर काम करना वो भी कुछ नए चेहरों के साथ हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि इस नाम के साथ ही लोगो की बहुत सारी उम्मीदें जुडी हैं। जिनको पूरा करना हमारे लिए दबाब भरा रहा। फिर भी फिल्म की पूरी टीम सारी कास्ट और क्रू ने अपनी तरफ से पूरी मेहनत की है इसके साथ इंसाफ करने के लिए। जैसे कि फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है मैं सिर्फ यही उम्मीद करता हूँ कि दर्शक इसे पसंद करेंगे और हमारे इस सफर में हमारा सहयोग देंगे।”
फिल्म के प्रोडूसरों ने कहा, “एक ऐसे प्रोजेक्ट में निवेश करना जिसका पहले से ही इतना बड़ा फैन बेस और दर्शकों का विश्वास है वो किसी हद्द तक रिस्की भी है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे या नहीं। मगर हम अपने प्रोजेक्ट पर पूरा विश्वास है। फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज़ हो गया है जिसने यकीनन दर्शकों को फिल्म की एक झलक दिखा दी है। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक इस प्रोजेक्ट को हमें बहुत प्यार देंगे।”
इस फिल्म का विश्ववितरण वाइट हिल स्टूडियो ने किया है। ‘यार अनमुल्ले रिटर्न्स’ 13 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी।