आतंकी हमले पर हर तरफ दिखा जनता में आक्रोश

Spread the love

SPOT LIGHT 24

कानपुर

रिपोर्ट -हरिओम गुप्ता

पाकिस्तानी झण्डे, पुतले का किया गया दहन, शहीदो को दी गयी श्रृद्धांजली, किनाला गया कैंडिल मार्च
पूरा शहर हमले में शहीद जवानो के गम में डूबा


कानपुर नगर, क्या आम जनमानस, क्या सामाजिक संगठन, राजनैतिक संगठन, सरकारी विभाग हर तरफ शहीद जवानो की चर्चा होती रही। सभी ने इस घटना के प्रति आक्रोश प्रकट किया और अपने अपने ढंग से इसका विरोध किया। कहीं पाकिस्तान का झण्डा जलाया गया तो कहीं आतंकवाद का पुतला फूंका गया कहीं श्रृद्धांजली सभा का आयोजन हुआ तो कहीं कैंडिल मार्च निकाला गया। सभी का मन भरा हुआ था, आंखो में आक्रोश था और जुबांन पर एक ही बात कि यह कब तक चलता रहेगा। कोई बडा साहसिक कदम क्यों नही उठाया जा रहा है। सभी ने इस हमले को कायराना हरकत बताया और कहा यदि किसी में हिम्मत है तो हमारे जवानो से सामना करके दखाये।


पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जुलूस निकाला तथा बडा चैराहा पहुंच कर पुतला फूंका। इस अवसर पर कहा गया कि यह महज आंतकी हमला नही वरन यह भारत के विरूद्ध पाकिस्तान द्वारा सीधे युद्ध की घोषणा है, जिसका प्रंचड मुहतेाड उत्तर दिया जाना चाहिये। कहा सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हे सबक सिखाया गया और यह माना कि शायद वह सुधर जाये लेकिन पािकस्तान कुत्ते की पूंछ है जो कभी सीधी नही हो सकती। कहा एक बार फिर पाकिस्तान के अनेको टुकडे करने का वख्त आ गया है साथ ही भारत में रह रहे पाकिस्तान पोषकों को भी दण्ड दिया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर दीनदयाल गौड, आशीष गुप्ता, जगत लाल मिश्र, संतोष गुप्ता, श्रीकान्त मिश्र, सतीश गुप्ता, रवि शंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में नमो सेना द्वारा पाकिस्तानी झण्डे का दहन किया गया तथा उसे लात-जूतों से पीटने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद पाण्डे सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने 42 सैनिको की शहादत पर दुख व्यक्त किया तथा कहा अब समय आ गया है अंतिम सांस तक युद्ध करके पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिला दिया जाये। इस दौरान अनिल द्विवेदी, महिला सिंह, दुर्गा विश्वकर्मा, ललित दुबे, अजीत त्रिवेदी, राजत गुप्ता, अजितेश गौड, अनुराग द्विवेदी, अखिलेश ठाकुर, ओम प्रताप सिंह, अमित पाण्डे, माहित आदि मौजूद रहे। वहीं मुस्लिम भाईयों ने भी इस नापाक हरकत की घोर निंदा करते हुए कहा कि हम हमारे देश के जवानो की शहादत पर दुखी है और सरकार से मांग करते हुए कि इस हमले का ऐसा जवाब दिया जाये कि भविष्य में कोई भी हमारे देश और हमारी सेना की ओर आंख उठाने की हिम्मत न कर सके। कहा कि हम जवानो की पिरवारो के साथ है। वहीं पत्रकारो ने भी इस हमले की निंदा की और कहा कि यह देश वीरो से भरा पडा है, इतिहास गवाह है कि भारत भूमि कभी वीरो से खाली नही रही और ऐसे ही हमारे शेर वीरो को धोखे से मारा जाता है क्योंकि दुश्मन की इतनी भी हिम्मत नही कि वह हमारे जवानो का सामने से आकर सामना कर सके। हम इस घटना से अत्यंन दुखी है और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग करते है। उपस्थित पत्रकारो व छायाकारों ने सभी शहीदो को नमन कर अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किया। वहीं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कोतवाली चैराहे पर पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हर प्रकाश ने कहा कि यह पडोसी मुल्क और आंतकियो की कायरता है। हमारे जवानो की शहादत व्यर्थ नही जायेगी। समय दलगत राजनीति से उठकर इस समय देश हित की बात होनी चाहिये और पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब देना चाहिये। इस अवसर पर हर प्रकाश अग्निहोत्री, ममता तिवारी, संजय शाह, अरूण अहिरवार, अरूण बाबा, शंकर दत्त मिश्रा, त्रिलोकी त्रिवेदी, कृपेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।