आतंकवादी मूसा के छिपे होने का एलर्ट अबोहर से ऱाजस्थान का रास्ता सील

Spread the love

SPOT LIGHT 24

 फाजिल्का

रिपोर्ट -कैमरा मैन सुरेन्द्र के साथ रंजीत सिंह

        आतंकवादी जाकिर मूसा के पंजाब के मालवा इलाके में छुपे होने के चलते जहां केंद्रीय एजेंसियों द्वारा हाई एलर्ट जारी किया है व्ही राजस्थान में हो रहे चुनावो को लेकर भी पंजाब पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया हुआ है जिसके तहत जिला फाजिल्का पुलिस द्वारा पंजाब राजस्थान की सीमा पर पड़ते फाजिल्का इलाके के अबोहर से राजस्थान को जाने वाले सभी इलाको को सील कर दिया गया है जहां पंजाब से राजस्थान को जाने वाले और राजस्थान से पंजाब को आने वाले हर वाहनों की चेकिंग की जा रही है और राजस्थान को जाने वाले सभी लोगों और उनके वाहनों का पूरा विवरण नोट किया जा रहा है ताकि साथ लगते राज्य राजस्थान में शांति पुरवक चुनाव हो सकें ।
            जहां राजस्थान के साथ लगती अबोहर की सीमा पर पहुंचे फिरोजपुर रेंज के डी आई जी मुखविंदर सिंह छीना ने राजस्थान की हद पर किये सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया और इस इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के लिए फाजिल्का पुलिस को दिशा-निर्देश भी जारी किये ।
        – इस मौके पहुंचे फिरोजपुर रेंज के डी आई जी मुखविंदर सिंह छीना ने मीडीया से बात करते हुए कहा कि पंजाब की सीमा के साथ लगते राज्य राजस्थान में हो रहे चुनावो को लेकर हाई ऐलर्ट जारी किया गया है जिसके तहत फाजिल्का के अबोहर इलाके को सील किया गया है जिस पर फाजिल्का पुलिस द्वारा 9 स्पेशल नाके लगाए गए हैं और जिसमें 5 पेट्रोलिंग पार्टियां काम कर रही है जिनके द्वारा राजस्थान को जाने वाली हर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है ताकि राजस्थान में किसी तरह का नशा हथियार जा गलत अन्सर दाखिला ना हो सकें और राजस्थान का चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से करवाया जा सके ।