शामली
रिपोर्ट -कृष्णा त्यागी
शामली पुलिस-सराहनीय कार्य
बाइक चोरों के अन्तर्जनपदीय शातिर गैंग का कुख्यात सरगना अवैध असलहा-कारतूस समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे। अपराधियके क़ब्ज़े से कई चोरी की मोटर साईकिलें बरामद
दैनिक सघन चेकिंग अभियान “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अन्तर्गत थानाभवन व स्वाट टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए गिरफ़्तारी को अंजाम दिया है।इन शातिरों के विरूद्ध थानाभवन पर मु0अ0सं0 06/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि बनाम राहुल व अर्जुन उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 07/19 धारा 03/25 आयुध अधि0 बनाम राहुल उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 08/19 धारा 04/25 आयुध अधि0 बनाम अर्जुन उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। दोनो को जेल भेजा गया।