आज बढ़े हुए पानी के दामों के ख़िलाफ़ सेक्टर 40 बस स्टाप के नज़दीक वार्ड नंबर 9 की ब्लाक कांग्रेस कमेटी की तरफ़ से पाँचवें दिन भी शांतिपूर्वक ढंग से धरना प्रदर्शन किया गया।

Spread the love

प्रेस नोट

दिनांक 22 मई 2021
चण्डीगढ़ – आज बढ़े हुए पानी के दामों के ख़िलाफ़ सेक्टर 40 बस स्टाप के नज़दीक वार्ड नंबर 9 की ब्लाक कांग्रेस कमेटी की तरफ़ से पाँचवें दिन भी शांतिपूर्वक ढंग से धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही पार्षद गुरबक्श रावत ने सेक्टर 40A EWS colony में मास्क बितरण किये। धरना सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चला। धरने में सेक्टर 40 के लोगों ने अपना बहुत सहयोग दिया। कोरोना महामारी के चलते मास्क व उचित दूरी को ध्यान में रखते हुए थोड़ी-थोड़ी देर के लिये लिए आकर कई निवासियों ने धरने में बढ़े हुए पानी के दामों पर विरोध जताया तथा धरने के बाद BJP सरकार का पुतला जलाया जिसमें मुख्यतः ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रधान राकेश बरोटिया, जिला कांग्रेस में उपाध्यक्ष रोशन लाल बडोनी, फोसवा के प्रधान वी एन शर्मा, बी एस रन्धावा , प्रदीप कुमार, डोगरा, एम पी मोंगा, एस के खोसला , एम आर भाटिया, हरप्रीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, एम आर बाली, अनिल शर्मा, चरनजीत शर्मा, नरिनद्र कुमार, बीरेन्द्र सिंह रावत, बालम गिरी, रुलदा राम,शंकर पंडित, तिलक राज इत्यादि शामिल हुए।

सौजन्य से
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (वार्ड नम्बर 9) चण्डीगढ़