SPOT LIGHT 24
बदायूँ.
रिपोर्ट -रिंकू शर्मा
आज पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया गया कमल ज्योति उत्सव
बताते हैं कि चले आज बदायूँ ही जिले के बूथ संख्या 409 मिर्जापुर में बिचोला पर कमल ज्योति उत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया जिसमें 116 शेखूपुर बिधान के बिधान सभा संयोजक बी एस मौर्या और मंडल अध्यक्ष देबेन्दर राजपूत और देबदत्त शर्मा जी मौजूद रहे।
बीएस मौर्या ने बताया कि आज पूरे हिन्दुस्तान में खुशी की लहर है क्योंकि हमारी सेना ने पाकिस्तान के 200 से अधिक आतंकियों को मार गिराया इसीलिए आज हम और हमारी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में कमल ज्योति को जला कर हिन्दुस्तान की इस बिजय पर खुशी मना रहे है बहीं देबदत्त शर्मा ने बताया कि हम प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति लाभार्थियों को तक पहुंचाने के लिए का काम रहे है और उन्होंने कहा कि आज के हमारी वायुसेना ने पाकिस्तान के घर मे घुस कर मारा है और सर्जिकल स्टाईक 2 किया।
बही मंडल अध्यक्ष देबेन्द्र राजपूत ने भी सरकार की तमाम उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि हमारे देश को नरेंद्र मोदी जैसे प्रधान मंत्री की ही आवश्यकता है और उन्होंने कहा कि आज हमारा देश बहुत ऊंचाइयों को छू रहा है और यह प्रधानमंत्री की देन है
इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे हैं जिन्होंने ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद और पाकिस्तान के मुर्दाबाद नारे लगाते हुए कहा कि आज हम सब बहुत खुश है और आज भी हमारे देश में फौजी भाईयों ने किया उसका कोई जवाब नहीं
रिपोर्ट – रिंकू शर्मा बदायूँ
9456851617