आचार संहिता उल्लंघन या शिकायत के लिए सी विज़िल मोबाइल एप लांच किया गया

Spread the love

   SPOT LIGHT 24

बदायूँ

10 मार्च   

           –भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार निर्वाचन के सम्बंध में किसी प्रकार की आचार संहिता उल्लंघन या शिकायत के लिए सी विज़िल मोबाइल एप लांच किया है, जिससे कोई भी व्यक्ति मौके पर वीडियो अथवा फोटो लेकर इस एप पर 5 मिनट के अन्दर अपलोड कर शिकायत कर सकता है। निर्धारित अवधि के बाद अपलोड की गई वीडियो अथवा फोटो कार्यवाही संभव नहीं हो सकेगी। इस एप पर अपलोड की गई शिकायत निर्वाचन आयोग को भी दिखाई देगी। शिकायत मिलते ही पांच मिनट के अन्दर उस पर त्वरित कार्यवाही भी की जाएगी।