SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
अलापुर। प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा विगत दिनों जिले के डीएम को दिए गए सख्त आदेश का पालन नगर समेत क्षेत्र में दिखाई नहीं पड़ रहा है। नगर और आसपास जंगल मे खुल्ला घूम रहे मवेसी लोगों को नासूर सावित हो रहे। किसान पूरी पूरी रात कड़ाके के ठंड में फसलों की रखवाली करने को मजबूर हैं।
बताते चलें विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के डीएम को सख्त निर्देश देते हुए छुट्टा घूम रहे गौवंसीए पकड़कर बन्द करने के निर्देश दिए थे। बावजूद नगर में तमाम गौवंसीए खुले घूम रहे हैं। जिसके चलते नागरिकों को तो समस्याएं हो ही रही हैं, किसानों को तो रात रात भर जागकर अपनी फसलों की रखबली करनी पड़ रही है। नगर के कृषक प्रदीप शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, प्रेम सिंह, रिषीपाल ने बताया कि मवेशियों के झुंड जिस खेत मे घुस जाता है उस खेत की फसल चौपट हो जाती है। छुट्टा घूम रहे मवेसी स्कूली छोटे बच्चे को नुकसान पहुँचा रहे। इनके डर से कई बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। नागरिकों ने डीएम से मांग की है कि छुट्टा घूम रहे मवेशियों को पकड़वाए ताकि लोगो को राहत मिल सके।