अलापुर पुलिस ने गांव में लगाई चौपाल, लोगों से मांगा सहयोग

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


अलापुर।बीती रात अलापुर पुलिस ने क्षेत्र के गांव ग्योती धर्मपुर मैं रात्रि चौपाल लगाकर लोगो की समस्या सुनी गई।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा एस0एस0आई0 प्रमोद कुमार एस0आई0 रणजीत बहादुर सिंह एस0आई0 अनोज कुमार व ग्राम प्रधान मुकेश कुमार तथा ग्राम के लोग मौजूद रहे समस्याओ का मोके पर ही निस्तारण किया गया तथा लोगो को खास कर मोटर साईकिल चलाते समय हेलमेट लगाने हेतु जागरूक किया गया अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करने के संबंध मे भी सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया गया।

तथा सभी ग्राम वासीयों को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के क्रम मे बताया गया की किसी गलत आदमी की आप लोग जमानत न ले अगर किसी अपराधी की जमानत ले भी ली हो तो जमानत कटवा ले हरहाल मैं अपराधी जेल मे होगा चुकी अगर अप,राधी कोर्ट मे हाजिर या पुनः अपराध करेगा तो जमानत लेने वाले के भी खिलाप कारवाही की जाएगी । मोके पर ही ग्राम सुरक्षा समिति को लाइसेंस धारी हिस्ट्रीशीटर आदि की चैकिंग की गई। इस के उपरांत लोकसभा चुनाव को देखते हुए ग्राम के मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया गया