SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह,
उन्नाव।आज हिन्दू जागरण मंच द्वारा कल अयोध्या में पूज्य संतो व राट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित धर्मसभा के लिए कूच करने से पूर्व जनजागरण संकल्प यात्रा निकाल कर अधिक से अधिक रामभक्तो को अयोध्या पहुचने का किया आवाहन इस अवसर पर जय श्रीराम व शंखनाद से पूरा माहौल भगवामय हो गया ||
हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में उन्नाव रामलीला मैदान से लखनऊ बाइपास तक सैकड़ो मोटरसाइकिल व हजारो रामभक्तो के साथ निकाली जनजागरण संकल्प यात्रा इस दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार शंखनाद व जय श्रीराम का उद्घोष होता रहा |
द्विवेदी ने बताया कि धर्मसभा के लिए अयोध्या कूच को लेकर सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है अयोध्या कूच के लिए बसे आज शाम आठ बजे ब्लाक व नगर स्तर पर उपलब्ध रहेंगी जिससे जनपद के राम अयोध्या की धर्म सभा के लिए चल सकते क्योकि ये मन्दिर निर्माण के लिए अंतिम आन्दोलन है अतः हिन्दू समाज खासकर युवा वर्ग को अधिक से अधिक भागीदारी करना आवश्यक है |
यात्रा में प्रमुखरूप से मंच के जिलाअध्यक्ष अजय त्रिवेदी, आशीष ,सुरेश पाण्डेय, विकास सिंह सेंगर, गुड्डू मिश्रा, धर्मेन्द्र शुक्ला, मनीष अवस्थी,नितेश तिवारी, शुभम कनोजिया, विष्णुगुप्ता, विष्णुशंकर, शिवमआज़ाद, नगर,मोना पाण्डेय,मयंक मिश्रा,विकास जैशवाल, उपाध्यक्ष अंशू शुक्ला,आसू सिंह,निखिल बाजपेई,मनोज रावत,शशांकयादव,क्षितिज तिवारी,हिमान्शुशर्मा,अलोकयादव,शुभमयादव,अनिकेत विमल,जीतेन्द्र रावत शानूरावत,करनगुप्ता.