अभ्यर्थियों को जारी करें शौचालय की दूसरी किश्त

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूँ :
13 नवम्बर।
       जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी है कि जिन अभ्यर्थियों ने शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया है, उन्हें अविलम्व द्वितीय किश्त भी जारी की जाए। निगरानी समिति भोरकाल में निरंतर प्रयास रखें कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच को न जाने पाए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपील की है कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के सभी प्रधानाचार्य प्रतिदिन प्रार्थना के समय आधे घंटे स्वच्छता और शौचालय के उपयोग एव  संस्कार के बारे में बच्चों को बताएं और यह देखें कि बच्चे इसका पालन कर रहे हैं अथवा नहीं। शिक्षा के साथ-साथ संस्कारिक शिक्षा भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता होगी तो मन भी स्वस्थ होगा और बच्चों को पढ़ने में भी मन लगेगा। 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाएगा। सभी विद्यालयों में 16 नवंबर को सभी बच्चे स्वच्छता और शौचालय उपयोग के संबंध में एक पेंटिंग बनाएं तथा 17 नवंबर को सभी बच्चे दो पन्नों का भाषण अथवा निबंध घर में परिवार के सभी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके लिखकर लाएं और उसे विद्यालय में जमा करें। प्रार्थना के समय कुछ बच्चों से उनके भाषणों के बारे में पूछा जाएगा और वह अपना भाषण अन्य बच्चों को पढ़कर सुनाएंगे। 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिन बच्चों द्वारा अच्छी पेंटिंग ,अच्छा भाषण तैयार किया जाएगा उनको प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। आज 14 नवम्बर को कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाली प्रधानों की एक कार्यशाला अब 15 नवम्बर को बदायूँ क्लब बदायूँ में आयोजित होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों में लगे हैण्डपम्पों के पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
विद्यालय में देखी व्यवस्थाएं-
मंगलवार को डीएम दिनेश कुमार सिह ने औचक रूप से शहर के विज्ञाननद इंटर कॉलेज में सुबह 9ः00 बजे पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि वहां प्रार्थना समाप्त होने के बाद प्रधानाचार्य और अध्यापकों द्वारा बच्चों को स्वच्छता व संस्कार के संबंध में जानकारियां दी जा रही थी। यह देख कर डीएम ने अत्यंत हर्ष व्यक्त की। उन्होंने प्रधानाचार्य, अध्यापकों और बच्चों को बधाई दी। सभी बच्चों ने संकल्प लिया है कि वह स्वयं स्वच्छता बनाए रखेंगे और किसी को भी गंदगी करने नहीं देंगे। शौचालय का स्वयं भी प्रयोग करेंगे और सभी को शौचालय उपयोग के बारे में प्रेरित करेंगे तथा किसी को खुले में शौच नहीं जाने देंगे।
—-