अब शहरो में पहुंचकर अपनी कहानी सुनायेगी अभिनेत्री कंगना

Spread the love

SPOT LIGHT 24

कानपुर

रिपोर्ट -पंकज कुमार


कानपुर नगर, एक आयोजन के दौरान बताया गया कि सिग्नेचर पैकेज्ड डिंगकिंग वाटर द्वारा स्पांसर्ड सिग्नेचर मास्टरक्लास में शाहरूख खान की सफलाता की प्रेर कानी के साथ अब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रानाक्त गुडगांव, कोलकाता व गुवाहटी के साथ अन्य शहरों में जाकर अपनी कहानी सुनायगी।
बताया गया लखनऊ में हुए ईवेंट में शाहरूख ने कहा कि मुझे अपनी कहानी के पहलुओं के बारे में बताने का अवसर दिया गया जो सिग्नेचर मास्टर क्लास के तीसरे संस्करण में कोई नही जानता था। कहा मेरी तरह लाखो लोग मुंबई आते है। कहा मेरी यात्रा खुद संदेह भरी थी लेकिन बडा करने का दृढ निश्चय इस मुकाम पर ले गया। कहा इस ईवेंट के बाद उम्मीद हेै कि यहा ंमौजूद लोगों को कडी मेहनत करने एवं मुश्किलों को पार कर अपने सापनों को सच करने की प्रेरणा मिली होगी। बताया गया कि ईवेंट में भारी संख्या लोग शामिल हुए। शाहरूख ने कहा जब कोई वयक्ति अपनी महत्वकांक्षा को अपना कैरियर बना लेता है तो काम, काम जैसा नही लगता है।