SPOT LIGHT 24
बदायूँः
12 दिसम्बर।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिला उद्यान अधिकारी, हैसियत प्रमाण पत्र एवं न्याय सहायक अनुभाग कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों के दरवाजों पर पान की पीक पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि तत्काल सफाई कराई जाए।
बुधवार को डीएम ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा, प्रधान सहायक अजीम अली रिजवी, सुरेंद्र मोहन एवं ममता रानी अनुपस्थित मिली। उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। न्याय सहायक अनुभाग कार्यालय में चरित्र प्रमाण पत्र का रजिस्टर चेक किया तो एक वर्ष से अधिक चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन लंबित पाए जाने पर राम उदय द्विवेदी को कड़े निर्देश दिए की सूची लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चरित्र प्रमाण पत्र जारी कराएं। उन्होंने कार्यालयों पान पीक एवं गंदगी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में समय से पहुंचे और साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। कार्यालयों में टूटा फूटा फर्नीचर एवं इधर-उधर लटकते हुए तार नजर नहीं आना चाहिए। कार्यालयों के आगे पीछे कहीं भी कूड़ा करकट नजर नहीं आना चाहिए। समस्त कार्यालय साफ-सुथरे एवं सुंदर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद भी अधिकारी मुख्यालय पर निवास नहीं कर रहे हैं इसी कारण से कार्यालय विलंब से पहुंचते हैं ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।