SPOT LIGHT 24
बागपत
रिपोर्ट -सुरेन्द्र मलानिया
बागपत के बडौत पहुँचे डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्या ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है.केशव प्रशाद ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला नही देता है …तो अध्यादेश लाया जाएगा…साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार में रामजन्मभूमि में बाबर के नाम पर एक भी ईंट नही रखने दी जाएगी…आगामी 10 तारीख से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सुरु होगी… जिसका हर राम भक्त बेसब्री से इंतिजार कर रहा है…
साथ ही अखिलेश के सीबीआई के दुरुपयोग के सवाल पर भी डिप्टी सीएम ने करारा जवाब दिया..गटबंधन को तोड़ने के लिए सीबीआई के इस्तेमाल पर डिप्टी सीएम बेबाक बोले ..डिप्टी सीएम ने कहा कि सीबीआई एक स्वतंत्र संस्था है…जो अपना काम कर रही है ..अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि जब उन्होंने कोई दोष नही किया तो सीबीआई से किस बात का डर है …
दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्या बागपत के बडौत पहुँचे थे..जहां उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत सम्मेलन को संबोधित किया…सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह,सहित कई विधायक पहुचे…जहां डिप्टी सीएम ने बागपत की जनता को केंद्र और प्रदेह सरकार की उपलब्धियां गिनवाई…प्रदेश और केंद्र सरकार में चालाई जा रही योजनों को उन्होंने ग्राम प्रधानों और बीडीसी मेम्बरों को बताया ..केशव प्रशाद मौर्या ने नया नारा देते हुए कहा कि आगामी लोसकभा चुनाव में पीएम को दोबारा प्रधानमंत्री बनाओ..साथ ही उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की दूसरी पारी…यूपी की जनता की जिम्मेदारी…साथ ही सपा पर निशाना साधा और कहां की सपा सरकार ने पाप के जो गड्ढे विरासत में दिए है ..उन गड्ढों को हमने पुण्य करके भरा है…