अंतिम दिन भी दिया गया प्रशिक्षण

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूँ :
02 फरवरी। 
     लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सफल तरीके से सम्पन्न कराने की तैयारियों के संबंध में तीसरे एवं अंतिम दिन अधिकारियों को लीडरशिप मोटिवेशनल का प्रशिक्षण दिया गया।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन का अमितय यूनिवर्सिटी से आए प्रवक्ताओं द्वारा निर्वाचन संबंधी जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। अधिकारियों को जानकारी दी गई कि निर्वाचन के समय कठिन परिस्थितियों में किस तरीके से काम करना चाहिए। लीडरशिप मोटिवेशनल ट्रेनिंग का प्रशिक्षण तीसरे एवं अंतिम दिन वक्ताओं द्वारा बताया गया कि निर्वाचन के समय अपने अधीनस्थों से किस तरह से कार्य लेना और अच्छे व्यवहार के साथ निर्वाचन को सफल बनाना। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, डीसी मनरेगा राम सागर यादव, सहित अन्य निर्वाचन संबंधी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।